योग निरोगी जीवन का आधार है की थीम पर सीएससी में मनाया गया योग दिवस

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा अधिकृत संस्था सीएससी ई- गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड और आयुष मंत्रालय भारत सरकार के साथ मिलकर द्वारा  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। 

बता दें कि इस वर्ष 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस  मनाया जा रहा है, जिसकी थीम ‘मानवता’ (Humanity) है। इस थीम को आयुष मंत्रालय द्वारा चुना गया है। भारत देश अंतराष्ट्रीय जगत में अब विश्व गुरु के रुप में उभर रहा है। भारत की पहल पर दुनिया ने पहली बार 21 जून 2015 को अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था। इस दिन को मनाने की पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। संयुक्त राष्ट्र ने दिसंबर, 2014 में एक प्रस्ताव पारित करके 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया। इस दिन के महत्व को बढ़ाने के लिए हर साल योग दिवस मनाया जाता है। इस दिन दुनियाभर के कार्यक्रमों को आयोजित कर योग का जीवन में क्या महत्व है इसे समझाया जाता है। योग दिवस के मौके पर आम लोगों से लेकर महत्वपूर्ण माननीय तक योग करके इस दिन के महत्व को समझाते हैं।
सम्पूर्ण देश सहित सूबे के सभी  संचालित सभी कॉमन सर्विस सेंटरों पर योग दिवस आयोजन की विशेष तैयारी की गयी थी। इस अवसर पर अपने आस-पास के नागरिकों समेत स्थानीय ग्रामप्रधान/ विशिष्ट नागरिकों आदि की उपस्थिती में की योग के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ इसके महत्व पर विषय चर्चा की गई कि,  योग कैसे तनाव को दूर करता है और बॉडी को फिट रखता है । नियामित रूप से योग करने से मोटापा, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर जैसे क्रॉनिक बीमारियों पर काबू पाया जा सकता है। योग करने से बिना दवाई के कई बीमारियों को दूर किया जा सकता है। 
इस अवसर पर जिला समन्वयक जनपद सहारनपुर अभिनंदन ओझा ने बताया कि जनपद में कुल 1500 कॉमन सर्विस सेंटरों पर योग दिवस कार्यक्रम का विशेष आयोजन किया गया। जिसकी पूर्व में तैयारी कर ली गयी थी। जनपद में लगभग 200000 नागरिकों को जागरूक करने का लक्ष्य लेकर तैयारी की गई थी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post