प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर 1575 गर्भवती के स्वास्थ्य की जांच हुई

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जनपद के स्वास्थ्य केंद्रों पर सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस मनाया गया और गर्भवती के स्वास्थ्य की जांच की गयी। इस दौरान 1575 गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच की गयी। 228 ई-रुपी वाउचर के माध्यम से अल्ट्रासाउंड किए गए। इस दौरान गर्भवती को गर्भावस्था के दौरान दिए जाने वाले पोषण, स्वास्थ्य जांच के बारे में जागरूक किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर महिलाओं को ईरुपी वाउचर के माध्यम से अल्ट्रासाउंड की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि पीएमएसएमए के अंतर्गत अल्ट्रसाउन्ड सेंटर पर क्यूआर कोड के माध्यम से अल्ट्रसाउन्ड करा सकते हैं।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. राजीव निगम ने बताया कि संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने और मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से जनपद में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य केन्द्रों पर 1575 गर्भवती के स्वास्थ्य की जांच की गयी। इस दौरान ब्लड प्रेशर, ब्लड टेस्ट,यूरिन टेस्ट, हीमोग्लोबिन जांच की गयी। 228 महिलाओं को निजी अल्ट्रासाउंड केन्द्रों पर अल्ट्रासाउंड की सुविधा दी गई।
जिला परामर्शदाता जुनैद ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर दूसरी व तीसरी तिमाही की गर्भवती पर फोकस रहता है। इसमें उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली गर्भवती को चिन्हित किया जाता है। उनकी स्थिति के हिसाब से उन्हें उच्च स्वास्थ्य केन्द्र पर रेफर किया जाता है।


Post a Comment

Previous Post Next Post