मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन की तिथि 15 जुलाई

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। सहायक निदेशक मत्स्य ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर एवं शामली में वित्तीय वर्ष 2023-24 में मत्स्य विभाग में संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, निषादराज बोट योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना एवं मत्स्य पालक कल्याण कोष हेतु विभिन्न मत्स्यिकी परियोजनाओं के लाभ से जनसामान्य को आच्छादित करने के लियें ऑनलाईन आवेदन प्राप्त करने हेतु विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in  दिनांक 30.05.2023 से खोला गया है। 

उन्होंने बताया कि निदेशालय स्तर से आवेदन करने की अन्तिम तिथि बढ़ाकर 15-07-2023 कर दी गई है। योजनान्तर्गत परियोजनाओं का विवरण, इकाई लागत, आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण एवं विज्ञापन विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in  पर देखा जा सकता हैं। इसके अतिरिक्त अधिक जानकारी के लिये किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य, क0स0 317, तृतीय तल विकास भवन, एवं मोबाईल न0 9412122821, 8171069561, 7905715204 से जानकारी प्राप्त की सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post