शि.वा.ब्यूरो, कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश)। जमानाबाद में 24 जुलाई से 30 जुलाई तक आयोजित सात दिवसीय मिंजर मेले के अंतिम दिन विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में कांगड़ा के युवा कवि और भाषा अध्यापक राजीव डोगरा को उनके व्यक्तित्व,निस्वार्थ समाज सेवा,साहित्य सेवा को मध्यनजर रखते हुए मिंजर मेला कमेटी ने मिंजर मेला अवार्ड 2023 देकर सम्मानित किया।
समारोह के सहप्रायोजित राष्ट्रीय संस्था बेटियाँ फाउंडेशन और लाइट ऑफ नैशन हैं। गौरतलब है की राजीव डोगरा को उनके कार्यों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी विभिन्न देशों से मानद उपाधियां भी प्राप्त हो चुकी है।