छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी, एसडी ग्रुप ऑफ काॅलेजज में मेगा जाॅब फेयर 28 को

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी ग्रुप फ काॅलेजज में रोजगार प्रदान करने हेतु एक मेगा जाॅब फेयर शुक्रवार दिनंाक 28 जुलाई को आयोजन होने जा रहा है। ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट फिसर डा0 नवनीत वर्मा ने बताया कि यह जाॅब फेयर उन सभी छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित किया जा रहा हैं, जो अपना ग्रेजुएशन कम्पलीट कर चुके है। उन्होने बताया कि इस जाॅब फेयर में दो बडे काॅरपोरेट सेक्टर टेक महिन्द्रा व पाॅलिसी बाजार को कैंपस ड्राईव के लिए आमंत्रित किया जा रहा हैं। उन्होने बताया कि यह एक पन पूल कैंपस ड्राईव है, जिसमें किसी भी काॅलेज या शहर के छात्र-छात्राएं अपना पंजीकरण करा सकते हैं पंजीकरण महाविद्यालय की वेबसाइट www.sdccmzn.com पर जाकर नलाईन कर सकते है या जाॅब फेयर के दिन भी अपना न दी स्पाट पंजीकरण करा सकते हैं। 

महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने बताया कि यह आयोजन छात्र-छात्राओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिसके माध्यम से वे अपनी प्रतिभा के बल पर अपना भविष्य उज्जवल कर सकते हैं। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से अनुरोध किया कि वे बढ-चढकर इस मेगा जाॅब फेयर में प्रतिभाग करें। 



Post a Comment

Previous Post Next Post