मदन सिंघल, सिलचर। धर्मपरायण अनीता ओम प्रकाश देवेश कुशाल तापङिया निवास में शनिवार को रात में एक साथ ओम नमोः शिवाय जाप तथा हनुमान चालीसा पाठ का संगीत मय कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें काफी भक्तों ने हिस्सा लिया। माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र राठी सचिव सतीश काबरा के नेतृत्व में दोनों आयोजन शिलचर में किया जा रहा है।
अनेक सालों से हनुमान चालीसा पाठ हर शनिवार को घर घर में किया जाता है, जिसमें माहेश्वरी समाज के इतर अन्य सभी समाज बंधुओं के निवेदन पर किया जाता है। सावन के अधिक मास के कारण लगातार दो महीने ओम नमोः शिवाय जाप घर घर किया जा रहा है।
माहेश्वरी सभा के सचिव ओम प्रकाश तापङिया ने बताया कि आगामी छह अगस्त को विशाल कावङयात्रा श्रीकोना घाघरा नदी से जल लाकर श्री नृसिंह अखाड़ा शिव मंदिर में चढाया जायेगा उसके बाद सामूहिक रूप से आरती की जायेगी। आरती के बाद सभी कावङियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई है। कावङियों के लिए सुबह चार बजे तुलापट्टी में वाहनों की व्यवस्था की गई है। अधिक मास में अग्रवाल जाग्रति मंच द्वारा 5-8 अगस्त को रोजाना तीन दिन सुबह से रात तक हनुमान चालीसा पाठ किया जायेगा। चौथे दिन सुबह हवन तथा शाम को सुंदरकांड पाठ के बाद समापन किया जायेगा
Tags
miscellaneous