बराक टी यूथ वेलफेयर सोसाइटी की बैठक आयोजित

मदन सिंघल, सिलचर। बराक टी यूथ वेलफेयर सोसायटी की एक बैठक सिलचर उन्नयन भवन रोड के पास चाय श्रमिक छात्रावास में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता दुर्गेश कुर्मी ने की। मंचासीन  थे बाबुल नारायण कानू, राजेंद्र बारै, चौधरी चरण गोड़, ललन प्रसाद ग्वाला, देबाशीष कानू, विशुद्धानंद महतो, श्रीप्रसाद भर, बृकोदर फुलमाली ।समिति के महासचिव सुरजीत कर्मकार ने सभी को बधाई दी और बैठक का उद्देश्य बताया।

बैठक में उपरोक्त के अलावा निमू तांती, विश्वजीत कोईरी, प्रदीप मिश्रा, दूलन री, सुदीप ग्वाला, मनोज जायशोवाल, निजामुद्दीन, बीजू कर्मकार, जयप्रकाश कानू, शिवसागर  गोंड आदि ने भाषण दिये। निम्नलिखित प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकार किये गये- एसोसिएशन की वार्षिक साधारण सभा आगामी 2 एवं 3 सितम्बर शनिवार एवं रविवार को होगी। उस बैठक में नई कार्यकारिणी समिति का गठन किया जायेगा। वार्षिक आम बैठक से पहले, बराक के 7 सर्कल में आम बैठक आयोजित की जाएगी जैसे 30 जुलाई को चातला सर्कल, 6 अगस्त को हैलाकांडी सर्कल, 20 अगस्त को लोंगाई और चारगोला सर्कल, 28 अगस्त को हैपिवैली और लक्षीपुर सर्कल, 13 अगस्त को उत्तरी कछार  सर्कल में।  बैठक में हाल ही में सोनाली री के साथ हुई घटना पर आक्रोश व्यक्त किया गया।
बैठक में हाल ही में दिवंगत प्रोफेसर राधाकांत तांती और सोनाली री की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने के लिए एक मिनट का मौन रखा गया। राष्ट्रगान के बाद बैठक समाप्ति की घोषणा की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post