शि.वा.ब्यूरो, खतौली। स्वास्थ्य विभाग और कोर पीसीआई जन कल्याण समिति मुजफ्फरनगर द्वारा आशाओं का एक दिवसीय उन्मुखीकरण किया गया l ओरियंटेशन मीटिंग की अध्यक्षता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अवनीश कुमार सिंह द्वारा की गई। डॉ.अवनीश कुमार सिंह द्वारा सघन मिशन इंद्रधनुष 5.O कार्यक्रम के लिए सभी आशाओं को विस्तार से बताया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि सभी आशायें अपने सर्वे को शत प्रतिशत कर ड्यूलिस्ट बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो नए परिवार आए उनकी सर्वे के अनुसार ई कवच एंट्री अवश्य करें। उन्होंने कहा कि कोई भी लाभार्थी इस अभियान में छूटना नहीं चाहिए। बीपीएम जावेद ने आशाओं को सत्र से पहले अपनी ड्यू लिस्ट अपडेट बनाने के बारे में बताया। उन्होंने सभी आशाओं को बताया कि प्रसव सरकारी अस्पताल में कराए।
सीईजी मीनाक्षी व पारुल ने माता बैठक व आईपीसी के बारे में विस्तार से बताया। बीएमसी हेमन्त शर्मा द्वारा सभी आशाओं को टीकाकरण सारणी के बारे विस्तार से समझाया गया। उन्होंने 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव के बारे में समझाया व विश्व पोलियो स्थिति पर चर्चा की। बीसीपीएम कविता देवी ने सभी आशाओं को आशा डायरी आदि के विषय में विस्तार बताया।