शि.वा.ब्यूरो, खतौली। आम आदमी पार्टी के मंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में रहे आयुष जैन आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। उन्हें पश्चिम प्रांत के अध्यक्ष एडवोकेट सोमेंद्र ढाका ने पार्टी की टोपी पहनाकर आम आदमी पार्टी में शामिल किया। इस अवसर पर उनके दर्जनों समर्थक व पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।
जिला उपाध्यक्ष कुलदीप तोमर ने बताया कि आम आदमी पार्टी में युवा वर्ग देश का भविष्य देख रहा है। आयुष जैन को आम आदमी पार्टी में जिला स्तर पर महत्त्वपूर्ण पद व जिम्मेदारी दी जाएगी।