राणी सती दादी के नवनिर्मित मंदिर में अनीता अग्रवाल ने कराया पहला कीर्तन

मदन सिंघल, सिलचर। मेहरपुर में श्री नारायणी शक्ति धाम टृस्ट द्वारा धर्मपरायण सीता देवी रतनलाल जालान द्वारा प्रदत भूमि पर मां राणी सती का मंदिर का उद्घाटन 25 जून को पंचदिवसीय कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। रोजाना पूजारी ओम प्रकाश जोशी द्वारा दोनों समय आरती की जाती है, जिसमें भक्त गण हिस्सा लेते हैं। मोहिनी अग्रवाल को प्रतिमा भेंट करके वरिष्ठ महिलाओं ने सम्मानित किया। 

आज पहली बार धर्मपरायण अनीता निलेश अग्रवाल द्वारा कीर्तन कार्यक्रम में जानीमानी भजन गायिका उमा बिरजुका द्वारा माँ राणी सती का कीर्तन किया गया। साठ सतर महिलाओं ने हिस्सा लिया। माँ राणी सती का मंदिर सजाया गया। महिलाओं को छप्पन भोग एवं आरती के बाद बधाई उपहार सुहाग पिटारी एवं मिठाई वितरित की गई। महिलाओं में मंदिर बनने पर काफी उत्साह एवं खुशी देखी गई। 

Post a Comment

Previous Post Next Post