शुक्रतीर्थ में पतित पावनी मां गंगा की अविरल जलधारा लाने को सीएम योगी बने भागीरथ, घाट पर पूजा अर्चना एवं जलाभिषेक कर किया शुभारंम्भ

शि.वा.ब्यूरो, शुकर्तीथ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद भ्रमण के दौरान शुक्रतीर्थ आश्रम में वृक्षारोपण जन अभियान का शुभारम्भ करते हुए पीपल का पौधा रोपित करते हुए पंचवटी वाटिका की स्थापना की। वृक्षारोपण के उपरान्त उन्होने शुक्रतीर्थ में स्वामी कल्याणदेव की समाधि स्थल पर पुष्पाजलि अर्पित व शुक्रदेव मन्दिर में पूजा अर्चना करने के उपरान्त स्वामी ओमानन्द से शिष्टाचार भेंट भी की।

सीएम योगी ने यहां आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज जनपद के शुक्रतीर्थ स्थल पर पतित पावनी मां गंगा की अविरल जलधारा आगमन हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मेरे सामने यहां के पूज्य संतों एवं जनप्रतिनिधियों ने जो प्रस्ताव रखा था कि मां गंगा की पवित्र धारा शुक्रतीर्थ से होकर बहनी चाहिए, वह सपना साकार होने पर माँ गंगा को प्रणाम एवं आप सबको बधाई देता हूँ।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह क्षेत्र भागवत भूमि है। उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य इस धरती को है कि महाराज शुकदेव के श्रीमुख से सबसे पहले महाराजा परीक्षित ने अपने मोक्ष के लिए इसी पावन धरती पर श्रीमद भागवत महापुराण की कथा को सुना था, तब से यह अमर कथा इस सम्पूण धरा के कोटि-कोटि मानवों के उद्धार का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मां गंगा एक देव नदी है, जो सदियों से मानव जाति का कल्याण कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे शुक्रतीर्थ की भूमि जनपद में वृक्षारोपण महाभियान के साथ जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होने कहा कि आज से आरम्भ हुए इस जन अभियान में 35 करोड पौधों के रोपण का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें आज प्रदेश में 30 करोड पौधो के रोपण का कार्य किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि धरा हरी-भरी होगी तो होगी खुशहाली व समृद्वि आयेगी। उन्होंने आहवान किया कि प्रत्येक व्यक्ति वृक्ष लगाये और उनको संरक्षित करने का भी कार्य करे। उन्होंने कहा कि यहां पर 5 हजार वर्ष पुराने अक्षय वट की छांव में एक आध्यात्मिक शांति मिलती है। उन्होंने कहा कि 100 वर्ष पुराने वृक्षों के आस-पास चबूतरा बनाकर विरासत वृक्ष के रूप में मान्यता देकर संरक्षित करें। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण अभियान में फलदार, औषधीय वृक्षों को लगाएं। उन्होंने कहा कि सरकार के अलावा अपने स्तर से भी प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जब प्रकृति हरी-भरी होगी, जल संसाधनों की कमी नहीं होगी तो स्वतः ही खुशहाली आएगी। उन्होंने कहा कि हमारी विरासत बहुत समृद्ध है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश सम्पूर्ण प्रदेश की अर्थव्यवस्था का बहुत बडा आधार है। उन्होंने कहा कि यहां के युवा, किसान, बेटियां, बहनों द्वारा प्रदेश को समृद्ध बनाने में जो योगदान दिया जा रहा है, वह अदभुत, अविस्मरणीय एवं अतुल्य है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत आज विकास और विरासत की नई गाथा लिख रहा है। उन्होंने कहा कि एक ओर काशी विश्वनाथ धाम का निर्माण, दूसरी ओर केदारपुरी में केदारनाथ धाम का पुनरोद्धार, बदरीनाथ धाम का पुनरोद्धार का कार्य, सोमनाथ मंदिर के सौन्दर्यीकरण का अद्भुत कार्य, महाकाल के महालोक का पुनरोद्धार का कार्य भी सम्पन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण का कार्य चरम पर पंहुच रहा है। 

उन्होंने कहा कि वर्तमान की सरकार विरासत और आस्था को सम्मान देने के साथ ही विकास को आगे बढा रही है। उन्होने कहा कि शुक्रतीर्थ विकास परिषद के गठन के साथ ही विकास के नये द्वार खुलेंगें। उन्होंने कहा कि जनपद ने ओडीओपी के माध्यम से गुड की मिठास को दुनिया तक पंहुचाया है। उन्होंने कहा कि सरकारी ट्यूबवेल से किसानों को मुफ्त में पानी देने की कार्यवाही तेजी से चल रही है। उन्होंने कहा कि कांवड यात्रा में शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा कर उनकी आस्था का सम्मान किया गया। 

उन्होंने कहा कि हर घर में समृद्धि के लिए आवश्यक है कि विकास के कार्य युद्धस्तर पर हो। उन्होंने कहा कि विकास के कार्यों में पैसे की कोई कमी नहीं हैं। सुरक्षा और समृद्धि के मार्ग पर प्रदेश और देश निरंतर अग्रसर है। इसी कडी में आज मुख्यमंत्री ने 241 करोड़ 64 लाख की कुल 77 विकास परियोजनाओं जिनमें 67 परियोजनाओ का लोकार्पण किया, जिनकी लागत 192 करोड 31 लाख और 10 विकास परियोजनाओं जिनकी लागत 49 करोड 33 लाख का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि विरासत के सम्मान के साथ विकास किया जा रहा है और अन्तिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से तेजी के साथ बिना किसी भेदभाव के शासन की योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है। 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहुप्रतीक्षित पतिव पावनी मां गंगा की अविरल जलधारा के शुक्रतीर्थ आगमन पर शुक्रतीर्थ घाट पर जाकर पूर्जा अर्चना, मां गंगा की आरती व जलाभिषेक किया। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री डाॅ0 संजीव कुमार बालियान, जलशक्ति, नमामि गंगे, ग्रामीण जलापूर्ति, सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 वीरपाल निर्वाल, विधान परिषद सदस्य वंदना वर्मा, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, सूचना, गृह संजय प्रसाद, पूर्व विधायक विक्रम सैनी, उमेश मलिक, अशोक कंसल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला सहित संतगण, जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post