अग्रवाल दंपति ने शादी की सालगिरह पर श्याम भंडारा आयोजित किया

मदन सिंघल, सिलचर। श्री नरसिंह मंदिर श्याम भक्त मंडल के अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल सचिव विकास सारदा भंडारा संयोजक तथा आज के भंडारा आयोजक गिरजा शंकर अग्रवाल ने अपने पुत्र एवं पुत्रवधु अजय श्वेता अग्रवाल की शादी की सालगिरह पर अन्नपूर्णा सेवा के तहत श्याम भंडारा आयोजित किया जिसमें विशेष आमंत्रित मेहमानों एवं बङी संख्या में महिलाओं ने एक हजार से अधिक भक्तों को खीर पुङी का महाप्रसाद वितरित किया। 

पंडित विजय शंकर पांडेय ने विधिवत पूजन करवाया। उपस्थित मेहमानों की उपस्थिति में केक काटकर शादी की सालगिरह पर श्वेता अजय अग्रवाल को शुभकामनाएं उपहार एवं आशीर्वाद प्रदान किया गया। सभी मेहमानों को तिलक लगाकर सम्मानित किया तथा सभी के लिए दोपहर भोज में महाप्रसाद खिलाया गया। जन्म दिन एवं शादी की सालगिरह पर ऐसे धार्मिक आयोजन करने से युवा पीढ़ी में समाज एवं धर्म के अनुसार कार्यक्रम करने की प्रेरणा मिलेगी। गिरजा शंकर अग्रवाल ने सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post