बीबीए प्रथम सेमेस्टर में श्री राम कॉलेज का परिणाम शत प्रतिशत, चतुर्थ सेमेस्टर मे वन्दना ने किया काॅलज टाॅप

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज के बीबीए प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा तथा सभी विद्यार्थी अच्छे अंको से उत्तीर्ण हुए। बीबीए चतुर्थ सेमेस्टर मे वन्दना ने सबसे अधिक 82.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। सौरव कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से 78.1 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली श्रुति नामदेव ने 77.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।

श्री राम ग्रुप आफ कालिजेज के चैयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ ने कहा कि हमें अपने विद्यार्थियों पर गर्व है जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है तथा कॉलेज का नाम रोशन कर रहे है। उन्होनें कहा कि उन्हें आगे भी अपने जीवन में इसी प्रकार की सफलतायें अर्जित करते हुये अपने कॉलेज और अपने माता-पिता का नाम रोशन करते रहना चाहिये। श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल, प्रबंधन खंड के डीन डा0 सौरभ मित्तल, विभागाध्यक्ष विवेक त्यागी  सहित पंकज कौशिक, हिमांशु वर्मा, अंकुश रावल, सागर शुक्ला, निशी ठाकुर, निवेदिता पाण्डेय, प्राक्षी त्यागी, हंशिका जैन, शिवानी शर्मा, मुद्रा मित्तल, और विकास कुमार ने सभी विद्यार्थियो के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post