गनि हेल्थ केयर सेंटर का शुभारंभ किया

शि.वा.ब्यूरो, नागल। भारी बारिश के बीच कस्बा नागल के रेलवे रोड पर गनि हेल्थ केयर सेंटर का शुभारंभ डॉ कविता, डॉ रविंद्र कुमार व डॉ रिजवान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान डॉ कविता ने कहा कि समाज ने चिकित्सक को भगवान का दर्जा दिया है इसलिए चिकित्सक की जिम्मेदारी भी बनती है कि वह मरीजों की निस्वार्थ सेवा करे। डॉ रविंद्र कुमार ने कहा कि गनि हेल्थ केयर सेंटर के संचालक डॉ मोहसीन मृदुभाषी तथा मिलनसार युवक है। उन्होंने आशा जताई कि उक्त हेल्थ केयर सेंटर के संचालक सेवा भाव से मरीजों के साथ व्यवहार करेंगे। डॉ मोहसिन ने कहा कि सेवा भाव से  मरीजों का उपचार करना ही उनका उद्देश्य है। इस दौरान डॉ अनुज चौधरी, डॉ नमन कुमार शर्मा, डॉ जुनैद, डॉ विजेंद्र सैनी, किसान नेता मूसा प्रधान, आजाद, मुकर्रम, इंतखाब, शाहिद, सोनी, प्रवीण, सुभाष बागला, तमरेज, राशिद, फरीद, डॉ निशत आलम, शान मोहम्मद, सुफियान आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post