शि.वा.ब्यूरो, खतौली। पंडित छोटन लाल आईटीआई गंगधाडी में अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा जुलाई 2023 को केंद्र अधीक्षक प्रधानाचार्य संजीव कुमार शर्मा, पर्यवेक्षक मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार अमित कुमार रस्तोगी नायब के सानिध्य में संपन्न कराई गई।
जिसमें 46 छात्रों ने केंद्र पर परीक्षा दी जिसमें इलेक्ट्रीशियन के 34 छात्र फिटर के 11 छात्र तथा ड्राफ्ट्समैन सिविल के एक छात्र ने परीक्षा दी केंद्र पर नकल विहीन परीक्षा आयोजित की गई केंद्र पर सभी तरह की व्यवस्था संतोषजनक की गई। केंद्र पर मजिस्ट्रेट के रूप में रहे नायब तहसीलदार श्री अमित कुमार रस्तोगी जी ने केंद्र व्यवस्था की भूरी भूरी प्रशंसा की।