श्रीराम कॉलेज आफ लॉ के प्रांगण में विधिक सेमिनार आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। सर्कुलर रोड स्थित c का आयोजन किया गया। जिसका विषय कर्तव्यों के बिना अधिकार रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राम कॉलेज आफ लॉ के निदेशक डॉक्टर रविंद्र प्रताप सिंह ने की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर आर के ऐरन प्रोफेसर आफ ला डी० ए ० वी०  कॉलेज, अन्य अतिथियों के रूप में डॉक्टर विवेक अग्रवाल, डॉक्टर एम० आई० उस्मानी, डॉक्टर पी० एस० पवार, सिविल बार के वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक कुशवाह तथा चंद्र मोहन जुनेजा जिला बार से इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ कराया।

कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए महाविद्यालय की प्रवक्ता आंचल अग्रवाल ने कहा कि समाज की गुणवत्ता नागरिकों के कर्तव्य पालन का परिणाम है। आधुनिक भारतीय समाज पूर्वजों द्वारा सचेत कर्तव्य पालन का परिणाम है। कर्तव्य पालन ही आदर्श समाज की दूरी है अधिकारों के साथ कर्तव्य पालन करने से सामाजिक तथा राज्य प्रदत अधिकार प्राप्त होते हैं। आदर्श समाज के नागरिक हमेशा कर्तव्य पालन करते आए हैं। सेमिनार में छात्र छात्राओं की ओर से आयान त्यागी वंश वर्धन छात्रा इकरा साजिद के अलावा डॉक्टर आर के ऐरन डॉक्टर विवेक अग्रवाल, डॉक्टर एम० आई० उस्मानी एडवोकेट अशोक कुशवाहा आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये और सेमिनार में उपस्थित लोगों को कानून सम्मत जानकारी दी। 

श्री राम कॉलेज आफ लॉ के निदेशक डॉक्टर रविंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मौलिक अधिकार और कर्तव्यों की धारणा भारत जैसे लोकतांत्रिक देश के लिए महत्वपूर्ण है। एक लोकतंत्र को जब तक जीवन्त नहीं कहा जा सकता जब तक इसके नागरिक देश के सर्वोत्तम हित के लिए अपनी जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार न हो। महाविद्यालय की विभागाध्यक्ष श्रीमती पूनम शर्मा ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता आंचल अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वश्री संजीव तोमर, सोनिया गौर, राखी ढिल्लोर, रेखा ढिल्लोर, राम मनु आकांक्षा विनय तिवारी प्रीति व त्रिलोक का सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post