के के पब्लिक स्कूल में नैतिक मूल्य पर कार्यक्रम आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। केके पब्लिक स्कूल में ब्रह्मकुमारी द्वारा नैतिक मूल्य पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ब्रह्मकुमारी पूजा बहन, ब्रह्मकुमारी तोशी बहन, कांता स्वरूप सिंघल, विक्रम आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य संजीव कुमार जैन ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया ।
प्रधानाचार्य ने कहा कि नैतिक मूल्यों के बिना जीवन का लक्ष्य अधूरा है ,गुरु के मार्गदर्शन के बिना असंभव है। हमें आधुनिकता की होड़ से बचना चाहिए। ब्रह्मकुमारी पूजा बहन ने कहा कि बेदाग जीवन ही पर्सनैलिटी है तथा पर्सनैलिटी का आधार ही हमारे गुण और विशेषताएं हैं, जिससे हमारे व्यक्तित्व की पहचान होती है।
ब्रह्मकुमारी तोशी बहन के द्वारा उपस्थित सभी बच्चों और अध्यापक गण को मैडिटेशन कराया गया, जिससे कि सभी मन, मस्तिक और हृदय से भगवान से जोड़ सकें। कार्यक्रम में डीडीआरई अंशु जैन धीरेंद्र अनंत आदि का योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post