शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। दीपचंद ग्रेन चेंबर इंटर कॉलेज में आज प्रातः कालीन सभा में तिरंगा दिवस के अवसर पर सहायक अध्यापक राकेश जायसवाल के मार्गदर्शन में कक्षा 8- अ के छात्र के रूद्र शर्मा ने देश के तिरंगे झंडे के संबंध में विस्तार से चर्चा की।
विद्यालय के एनसीसी अधिकारी वाजिद अली और प्रवक्ता अनिल कौशिक के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स और छात्रों ने सागौन, इमली, अमरूद, सहजन, नीम और अर्जुन आदि की मण्डी क्षेत्र में पौधा बारात निकाली। प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा ने झंडी दिखाकर पौधा बारात को रवाना किया। इसके बाद विद्यालय में पौधारोपण कर जियो टैगिंग की गई व छात्रों को अपने घरों के आसपास पौधे लगाने और उनकी देखभाल करते रहने के लिए वितरित किए गए।