राजस्व परिषद के अध्यक्ष संजीव कुमार मित्तल ने किया तहसील नकुड का निरीक्षण, कहा- नकुड़ से है मेरा भावनात्मक लगाव

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद के अध्यक्ष संजीव कुमार मित्तल द्वारा तहसील नकुड़ का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही उन्होंने तहसील परिसर में पुत्रंजीवा के पौधे का रोपण किया। मण्डलायुक्त ने कटहल एवं जिलाधिकारी ने नीम के पौधे का रोपण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने तहसीलदार न्यायालय, आपूर्ति विभाग कार्यालय, सब रजिस्ट्रार कार्यालय, भूलेख, तहसीलदार न्यायिक कार्यालय, नायब तहसीलदार कार्यालय सहित तहसील परिसर में बनें अन्य अधिकारियों के कक्षों एवं न्यायालयों का निरीक्षण किया।

संजीव कुमार मित्तल ने कहा कि आईएएस संवर्ग प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सर्वप्रथम सहारनपुर में नियुक्ति मिली। वह तहसील नकुड में उपजिलाधिकारी के पद पर 18 फरवरी 1989 से 30 मई 1989 तक रहे। यहीं से उन्होंने से राजस्व जैसे जटिल विषय की तकनीकी बारीकियों को जाना। उन्होने कहा कि मैने आप लोगों के बीच आकर बहुत कुछ सीखा है। इसके लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूँ। उन्होने कहा कि राजस्व प्रशासन की सबसे महत्वपूर्ण कडी तहसील होती है क्योंकि जनता का जुडाव तहसील से ही होता है।
राजस्व परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि तहसील में जनता का कार्य आसानी से हो इसके लिए लेखपालों की भर्ती एवं अन्य पदों पर समय से पदोन्नति की जा रही है। बार एसोसिएशन और अधिकारियों के बीच बेहतर तालमेल से कार्यों को करने में आसानी होती है। नकुड से जुडी यादों को याद करते हुए उन्होंने भावनात्मक रूप से कहा कि नकुड़ की यादें हमेशा रहेंगी। 
उन्होने बार एसोसिएशन कक्ष में उपस्थित अधिवक्ताओं के साथ नकुड से जुडी अपनी यादों एवं अनुभवों को साझा करते हुए उन्हे आश्वस्त भी किया कि आप लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाएगा। तहसीलदार कक्ष में समीक्षा के दौरान उन्होंने रियल टाइम खतौनी को संबंधित अधिकारी द्वारा रैण्डमली चैक करने के निर्देश दिए। उन्होने प्रगति से संतुष्टि व्यक्त की। म्यूटेशन से जुडे तीन पुराने वादों की पत्रावली को भी उन्होने देखा। उन्होने राजस्व संहिता की धारा 67, 34 एवं 24 की भी समीक्षा की। उन्होने रोस्टर के अनुसार नयी खतौनियां तैयार करने की स्थिति की भी जानकारी ली। उन्होने रजिस्टर 04 में अवशेष पडी धनराशि के निस्तारण 07 अगस्त तक करते हुए रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशोद, जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी नकुड अजय कुमार अम्बष्ट, उप जिलाधिकारी न्यायिक  विपिन कुमार द्विवेदी, तहसीलदार नकुड राधेश्याम शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments