सुभद्रा कुमारी चौहान पुरस्कार से सम्मानित होंगी अर्चना त्यागी

शि.वा.ब्यूरो, प्रयागराज। साहित्यिक संस्था गुफ्तगू द्वारा हर साल की तरह इस साल भी घोषित सम्मान समारोह एवं अवार्ड सूची में सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे व्यक्तियों में डाॅ. सुनीता शर्मा न्यूजीलैंड, रितिका रश्मि उडीसा, शिल्पी भटनागर हैदराबाद, अर्चना त्यागी जोधपुर, डाॅ. अमिता दुबे लखनऊ, सुशीला साहू रायगढ़ व डाॅ. शबाना रफीक बांदा को शामिल किया गया है। उक्त के सम्बन्ध में 5 सितम्बर को प्रातः 11 बजे प्रयागराज के मनोहर नेत्र  चिकित्सालय सभागार  में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

बता दें कि साहित्य के क्षेत्र में भी कई नामों से सम्मान दिया जाता है। इस वर्ष साहित्य के क्षेत्र में जोधपुर से भी अर्चना त्यागी को उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु सुभद्रा कुमारी चौहान पुरस्कार दिया जा रहा है। जिसका लिखित आमंत्रण पत्र उन्हे भेजा गया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post