एमएससी मे श्रीराम कॉलेज का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर श्रीराम कॉलेज के बायो साइंस विभाग मे संचालित पाठ्यक्रम एमएससी (बायोटेक्नोलॉजी) व एमएससी(माइक्रोबायोलॉजी) प्रथम सेमेस्टर मे माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। एमएससी (माइक्रोबायोलॉजी) मे मौ0 आमिर ने 85.2 प्रतिशत अंकों के साथ महाविद्यालय मे प्रथम स्थान, कमलदीप तोमर ने 83 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय व शगुन गोयल ने 82.8 प्रतिशत अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

एमएससी(बायोटेक्नोलॉजी) मे निकिता ने 87 प्रतिशत अंको के साथ महाविद्यालय मे प्रथम, अभिलाषा चौधरी ने 84.6 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय व कु0 नरगीस ने 80.8 प्रतिशत अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के संस्थापक डा0 एससी कुलश्रेष्ठ, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल, बायोसाइंस के विभागाध्यक्ष डा0 विपिन कुमार सैनी विकास कुमार त्यागी सहित अंकित कुमार, सचिन कुमार, मोनिका सैनी, शायमा सैफी, जेहरा हुसैनी, शालिनी मिश्रा, दर्शिका शर्मा तथा सुबोध कुमार ने ने विद्यार्थीयो को बधाई दी। श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार ने बताया की कडी मेहनत, लगन व लक्ष्य पाने की ललक ही सफलता की कुँजी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post