शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज ऑफ काॅमर्स में बीए तृतीय वर्ष के छात्र अमान चौधरी ने अन्तर्राष्ट्रीय हैण्डबाॅल (इण्डो नेपाल यूथ गेम्स अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2023) नेपाल के रंगशिला स्टेडियम पोखरा में 21 से 25 जुलाई, 2023 तक सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में भाग लेकर भारत व महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया व इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करके देश, प्रदेश एवं महाविद्यालय को गौरवान्वित किया। महाविद्यालय द्वारा छात्र अमान चौधरी के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय प्रबन्ध समिति से ध्रुव कुमार, प्राचार्य डा0 सचिन गोयल व क्रीडा विभागाध्यक्ष अंकित धामा, डीन डा0 नवनीत वर्मा, मानविकी संकाय की विभागाध्यक्ष एकता मित्तल आदि ने छात्र को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
धु्रव कुमार ने कहा कि खेलों में नियमित भागीदारी बच्चों को स्कूल और जीवन में खेल खेलना सिखाती है। वे अच्छी तरह से जानते हैं कि हारे हुए खेल को कैसे जीतना है। खिलाड़ी हमेशा अनुशासित और जीवन भर आत्मविश्वास से भरे रहते हैं और जीवन के कठिन संघर्षों में भी कभी निराश नहीं होते। वे आसानी से नैतिकता, आवश्यक कौशल और जीने की कला को विकसित कर लेते हैं। महाविद्यालय प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने छात्र के इस प्रदर्शन पर शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को इसी प्रकार परिश्रम और लगन के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयास करना चाहिए।