शि.वा.ब्यूरोे, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेशनल स्टडीज में वृक्षारोपण अभियान 2023-24 में प्राविधिक शिक्षा विभाग व पिछडा वर्ग कल्याण विभाग को जनपदवार आवंटित लक्ष्य की पूर्ति हेतु नोडल अधिकारी व राजकीय पाॅलीटेक्निक जानसठ के प्रधानाचार्य विनित चौधरी, काॅलेज निदेशक डाॅ0 अरविन्द कुमार, काॅलेज वृक्षारोपरण प्रभारी डाॅ0 भुवनेन्द्र सिंह, काॅलेज वृक्षारोपण अधिकारी डाॅ0 विमल कुमार भारती व अन्य काॅलेज पदाधिकारियों के मार्ग दर्शन में व्यापक रूप से वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण अभियान में 550 औषधीय, छायादार व फलदार पौधे का रोपे गये।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी विनित चौधरी ने कहा कि बढते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने तथा घटती हुई वर्षा ऋतु के कारण सूखे की समस्याओं से केवल वृक्षारोपण करके ही निपटा जा सकता हैं। काॅलेज निदेशक डाॅ0 अरविन्द कुमार ने बताया कि शहरीकरण और औद्योगिकरण के लिए पेडों की कटाई की वजह से पर्यावरण का प्राकृतिक संतुलन दिन-प्रतिदिन बिगड़ता जा रहा है, जिससे कि अकाल, मृदा अपरदन, ग्लोबल वाॅर्मिंग, ग्रीन हाऊस इफेक्ट जैसी गम्भीर समस्यायें बढती जा रही है। ऐसे में जरूरी है कि हम वृक्षारोपण को एक आन्दोलन के तौर पर शुरू करें और अपने पर्यावरण के कारकों की सुरक्षा करें।
कार्यक्रम में डाॅ0 वैशाली सिंह, ईशान अग्रवाल, पोपिन कुमार, हरेन्द्र सिंह, आशिफ खान, राबिया परवीन, कुलदीप सैनी, शफकत जै़दी, मिनाता, सुनीता, संजीव रतन तिवारी, अनुराग, अर्शी सैफी, अतुल गुप्ता, सना ज़ैदी, सुबोध कुमार, सोनू सिंह, राहुल, अक्षय वर्मा, रोहित, विनय, सचिन, विकास, आदि सहित काॅलेज के पदाधिकारी व स्टाफ मुख्य रूप से उपस्थित रहें।