नोएडा की क्यू स्पाइडर्स प्रा.लि.ने श्रीराम ग्रुप ऑफ कालेजेज के विद्यार्थियों को चयन हेतु ऑनलाइन आंमत्रित किया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। नोएडा की प्रतिष्ठित कम्पनी क्यू स्पाइडर्स प्रा0 लि0 ने श्रीराम ग्रुप ऑफ कालेजेज के एमबीए, बीबीए तथा बीकॉम के विद्यार्थियों को चयन हेतु ऑनलाइन आंमत्रित किया। दो दिनों तक चलने वाली इस चयन प्रक्रिया में कम्पनी प्रतिनिधि फिजा, एचआर मैनेजर एवं पूजा, एचआर रिक्रूटर, क्यू स्पाइडर्स प्रा0 लि0 ने सम्पूर्ण प्लेसमेंट ड्राइव को ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम सेे सम्पन्न कराया। संस्थान की डीन एकेडेमिक्स डॉ0 सुचित्रा त्यागी एवं चीफ ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट कोओर्डिनेटर, आशीष चौहान ने कम्पनी प्रतिनिधियों का संस्थान में स्वागत किया।

इसके उपरांत कम्पनी प्रतिनिधि फिजा ने पॉवर प्वांइट प्रजेंटेशन द्वारा बताया कि कम्पनी का मुख्य कार्य छात्रों को ट्रेनिंग उपलब्ध कराकर बहुराष्ट्रीय प्रबन्धन कम्पनियों में स्थापित करना है। दो दिनों तक चलने वाली इस प्लेसमेन्ट प्रक्रिया को 4 चरणों मे विभाजित किया गया प्रथम चरण में छात्रों का 30 मिनट का ऑनलाइन एप्टीट्यूड टैस्ट आयोजित किया गया। द्वितीय चरण संचार कौशल रहा जिसमें छात्रों के संचार कौशल का परीक्षण किया गया। इस चयन प्रक्रिया के प्रथम चरण मे श्रीराम गु्रप ऑफ कॉलेजेज के 94 छात्र/छात्राएं सम्मिलित हुये जिनमें से 54 छात्र/छात्राएं दो चरण उत्तीर्ण करके साक्षात्कार हेतु चयनित हुए। चयनित हुए छात्रों का द्विचरणीय ऑनलाईन साक्षात्कार कम्पनी के एच.आर. तथा अन्य टैक्निकल स्टाफ के द्वारा सम्पन्न किया गया। अन्तिम साक्षात्कार के उपरान्त कम्पनी ने संस्थान के 21 छात्रों का अन्तिम रूप से चयन किया। 
चयनित हुए छात्रों में एमबीए विभाग से मौ0 नौशाद, अरमा तथा बीबीए विभाग से विकास वर्मा, तनिषा भटनागर, मेघना आदि रहे। अन्तिम रूप से चयनित हुए छात्रों को कम्पनी द्वारा ऑफर लैटर दिया गया तथा नोएडा स्थित अपने कार्यालय में बिजनेस डेवलपमेंट ट्रेनी एसोसिएट के रूप में पदभार ग्रहण करने हेतु आमन्त्रित किया गया।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ0 एससी कुलश्रेष्ठ ने कहा कि कॉलेज ट्रेनिंग एवम् प्लेसमैन्टस के लिये लगातार प्रयास कर रहा है तथा भविष्य में उन्हें और भी विकल्प मिलते रहेंगे। डॉ0 एससी कुलश्रेष्ठ ने कहा कि छात्र-छात्राओं को स्वकेन्द्रित होकर अपने संकाय की समस्त गतिविधियों तथा नई तकनीक से परिचित रहना चाहिए। उनके अनुसार औद्योगीकरण ने रोजगार के कई साधन विकसित किये हैं, अतः विद्यार्थियों को चाहिए कि कॉलेज द्वारा आयोजित हर गतिविधि में भाग लेकर अवसर का लाभ उठायें।  
संस्था के चीफ ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट कॉड्रिनेटर प्रो0 आषीष चौहान ने कंपनियों के प्रतिनिधियों से भविष्य में श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज से जुडे़ रहकर ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट प्रक्रियाओं को मजबूत बनाने का आग्रह किया। श्रीराम कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के डीन डॉ0 सौरभ मित्तल ने कहा कि प्लेसमैन्ट के बढ़ती चयन प्रक्रियाओं से यह सिद्ध होता है कि संस्थान के विद्यार्थी सभी प्रकार से प्रतिभा सम्पन्न हैं।
कार्यक्रम का संचालन वेणी भारद्वाज ने किया। कार्यक्रम में गरिमा सिंह, सागर शुक्ला व अतुल रघुवंशी एवं सभी शाखाओं के प्रवक्ताओं का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post