नाइजीरिया की अलसा यूनिवर्सिटी ऑफ बेनिन ने कांगड़ा के राजीव डोगरा को दी डॉक्टरेट उपाधि

शि.वा.ब्यूरो, कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश)। युवा कवि तथा भाषा अध्यापक राजीव डोगरा को उनके द्वारा साहित्य तथा शिक्षण में किए जा रहे कार्यों के लिए नाइजीरिया की अलसा यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट ऑफ पीस की उपाधि देकर सम्मानित किया। राजीव को यह  उपाधि वर्चुअल माध्यम से यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति प्रो डॉ. चार्ल्स ओ.सी, अवधि निदेशक जेम्स आपोरेकु तथा उपाध्यक्ष शैक्षिक प्रशिक्षण चिनयेरे ओनीनेके द्वारा दी गई।अलसा यूनिवर्सिटी घाना में मान्यता प्राप्त है तथा अंतर्राष्ट्रीय तृतीयक शिक्षा प्रत्यायन आयोग निजी विश्वविद्यालयों के लिए वैश्विक प्रत्यायन परिषद और कॉलेज एसोसिएशन (सीजीएपीयूसीए) और 100 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों के साथ संबद्ध है।
बता दें कि राजीव डोगरा राजकीय उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक पाठशाला गाहलियां में कार्यरत है और इससे पहले भी उनको कई मानद उपाधियां मिल चुकी है। उनके विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज गर्ग ने  इस उपलब्धि पर उनको बधाई दी और ऐसे ही अपने विद्यालय और अपने हिमाचल का नाम रोशन करने के लिए उत्साहित किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post