डेंगू का प्रकोप बढ़ा, जिले में तीन और मरीजों में डेंगू की पुष्टि, अब तक 19 मरीज मिले

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जिले में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आज तीन और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। जबकि दो बच्चे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। जिनका इलाज चल रहा है।  जिले में अब तक 19 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। 

जिला मलेरिया अधिकारी शिवांका गौड़ ने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में दो बच्चों सहित तीन को डेंगू की पुष्टि हुई है, जो मलकपुर, ढिक्का कलां और शहर क्षेत्र की एक काॅलोनी के रहने वाले हैं। इन्होंने राजकीय मेडिकल कॉलेज में ही चिकित्सक को दिखाया था। चिकित्सक को डेंगू के लक्षण दिखाई दिए तो उनकी एलाइजा जांच कराई गई थी। मेडिकल कॉलेज में डेंगू वार्ड के प्रभारी डॉ. अनिल ने बताया कि डेंगू मरीजों को भर्ती करने के लिए 10 से 15 बेड का वार्ड बना लिया है। इस समय वार्ड में दो बच्चे भर्ती हैं, जिनकी उम्र दो व सात साल है। ये रसूलपुर और मलकपुर के रहने वाले हैं। खतरे की कोई बात नहीं है। वार्ड में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post