शि.वा.ब्यूरो, आगरा। शान्ति निकेतन पब्लिक स्कूल में अप्सा फिएस्टा 2023 के तहत आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेताओं नाम घोषित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि भाजपा ब्रजक्षेत्र एनजीओ प्रकोष्ठ के संयोजक दिगम्बर सिंह धाकरे ने छात्रों के साहस व आत्मविश्वास की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे ही बच्चे हमारे भारत का उज्ज्वल भविष्य हैं। बतौर विशिष्ट अतिथि संस्थान के सचिव वीके गुप्ता ने बच्चों को विश्व में अपने शहर व देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
संस्था के निदेशक डॉ. अभिषेक कुमार गुप्ता ने बताया कि बैडमिंटन प्रतियोगिता के बालक एकल वर्ग में गायत्री पब्लिक स्कूल, वजीरपुरा के पार्थ वर्मा प्रथम, सेंट पीटर्स कॉलेज के सिद्धांत गोयल द्वितीय व प्रील्यूड पब्लिक स्कूल के वेद प्रताप सिंह तृतीय स्थान पर रहे। उन्होंने बताया कि बैडमिंटन प्रतियोगिता के बालक डबल वर्ग में सेंट सीएफ एंड्रयूज स्कूल पीलीपोखर के अनिरुद्ध सिंह और अविरल मिश्रा प्रथम, सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल कमला नगर के अग्रीम अग्रवाल और शौर्य वर्मा द्वितीय तथा गायत्री पब्लिक स्कूल वजीरपुरा के अभिनव चैहान और दिव्यांश सिकरवार तृतीय स्थान पर रहे।
डॉ. अभिषेक कुमार गुप्ता ने बताया कि बैडमिंटन प्रतियोगिता के बालिका एकल वर्ग में सेंट एंड्रयूज स्कूल बरौली अहीर की दियांशी गौड़ प्रथम, गायत्री पब्लिक स्कूल शास्त्रीपुरम की जया सिंह द्वितीय व सेंट एंड्रयूज प्रीमियर स्कूल ताज नगरी की ओमिका सिंह तृतीय स्थान पर रही। उन्होंने बताया कि बैडमिंटन प्रतियोगिता के बालिका डबल वर्ग में गायत्री पब्लिक स्कूल शास्त्रीपुरम की जया सिंह और जिज्ञासा चैधरी प्रथम, कर्नल ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल की रितिका गुप्ता और यशवी सोलंकी द्वितीय व सुमित राहुल गोयल मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की आन्या मित्तल और सौम्या जैन तृतीय स्थान पर रहीं।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में एमपी भल्ला मुख्य निर्णायक रही। इसके साथ निर्णायक मंडल में अगम, हरेन्द्र, सनी, राधा, आदित्य, पिन्टू, योगेन्द्र भी शामिल रहे। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अप्सा के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता, सचिव डॉ. गिरधर शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रदुम्न चतुवेर्दी, उपसचिव व समन्वयक टीएस राना सहित कार्यकारिणी सदस्य विनय गुप्ता, दीपक गुप्ता, भूप सिंह इन्दौलिया, प्रदीप सिंह चाहर, अजीत सिंह मलान, अनिमेष दयाल, ओंकार शर्मा स्कूल समन्वयक अंजुल खण्डेलवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।