शि.वा.ब्यूरो, नागल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एक दिवसीय मेले का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी मांगेराम वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के मानसिक स्वास्थ्य मेलों का आयोजन कर समाज को जागरूक किया जाता है और जिस कारण मानसिक रोग उत्पन्न होते हैं ऐसे रोगों को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अभियान चलाकर उन पर नियंत्रण किया जाता है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर नितिन कुमार ने मानसिक रोगों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि नींद ना आना, घबराहट रहना, मानसिक तनाव आदि इस प्रकार के लक्षण मानसिक रोग से संबंधित होते हैं जो अधिकतर दिमागी तनाव से उत्पन्न होते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के रोगों पर लगाम लगाने के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग जागरूकता अभियान चलाता है। स्वास्थ्य मेले में 210 मानसिक रोगियों की जांच कर नि:शुल्क औषधि वितरित की गई।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर मीनाक्षी ने किया। मेले में जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर शिवांका गौड, बीडीओ प्रभारी रूपचंद, सीडीपीओ अलका त्रिपाठी, भाजपा नेता राजवीर चौधरी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सूरज सिंह, नागल मंडल अध्यक्ष पवन त्यागी, उपाध्यक्ष कपिल डावर, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पपीन चौधरी, मंसूर अहमद आदि उपस्थित रहे।