सहारनपुर में अब तक मिले डेंगू 34 के मरीज

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जनपद में इस समय घर-घर में वायरल बुखार व अन्य दूसरे बुखारों से लोग पीड़ित हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इसकी चपेट में आ रहे हैं। खास बात यह है कि वायरल बुखार में तेजी के साथ प्लेटलेट्स भी गिर रही हैं। चिकित्सकों का कहना है कि बुखार में प्लेटलेट्स गिरना सामान्य बात है। जिले में डेंगू का प्रकोप फैला हुआ है। यहां अभी तक 34 केस मिल चुके हैं। लोग वायरल बुखार से पीड़ित होकर अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल से लेकर निजी अस्पतालों में मरीजों की कतारें देखने को मिल रहीं हैं। 
एसबीडी जिला अस्पताल की बात करें तो यहां रोजाना वायरल बुखार के 250 से 300 मरीज तक आ रहे हैं। इतना ही नहीं अस्पतालों में बुखार की समस्या लेकर आने वाले मरीज डेंगू, मलेरिया, टाइटिल आदि की जांच करा रहे हैं। जिसकी वजह से पैथोलॉजी में जांच दोगुनी हो गई।
डॉक्टरों का कहना है की इस समय वायरल बुखार तेजी से लोगों को गिरफ्त में ले रहा है। प्लेटलेट्स भी कम हो रही है। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। डाक्टरों ने लोगों से बाहर की चीजें खाने से बचने, कटे व रखे फल का सेवन न करने, आइसक्रीम व कोल्डड्रिंक से बच्चों को दूर रखने, बारिश में रखा हुआ खाना खाने से बचने, रात में कूलर चलाने की बजाय पंखे के नीचे सोने, रात में मच्छरदानी लगाकर सोने के साथ-साथ अन्य जरुरी अहतियात बरतने की बात कही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post