पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव के जन्मदिन पर वाराणसी में लगाए गए 46 पौधे

शि.वा.ब्यूरो, वाराणसी पर्यावरण की रक्षा के लिए जरुरी है कि हम इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने के साथ पौधारोपण को जीवन के विभिन्न महत्वपूर्ण दिनों से जोड़ें। भारतीय परंपरा में पेड़-पौधों को परमात्मा का प्रतीक मान कर उनकी पूजा का विधान बनाया गया  है। हमारी साँसें चलती रहेंइसके लिए ऑक्सीजन बेहद जरुरी है। ऐसे में जन्मदिन व विवाह वर्षगांठ जैसे जीवन के महत्वपूर्ण दिनों को विशेष बनाने के लिए पौधारोपण कर समाज को नई दिशा दी जा सकती है। उक्त उद्गार चर्चित ब्लॉगरसाहित्यकार एवं वाराणसी क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने स्वदेशी समाज सेवा समिति द्वारा अपने 46वें जन्मदिन पर वाराणसी में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में व्यक्त किये।

स्वदेशी समाज सेवा समितिफिरोजाबाद के तत्त्वावधान में पीएंडटी कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में रुद्राक्षतुलसीबादामनीमशरीफानींबूआंवलाआमअमरुदबेलगूलरइमली इत्यादि के फलदारऔषधीयछायादार वृक्षोंबेल व पुष्प सहित 46 पौधों का रोपण कर धरा को हराभरा एवं पर्यावरण को शुद्ध बनाने का संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष प्रो अजब सिंह ने कहा किवर्तमान परिस्थितियों में जब वन क्षेत्र का निरंतर ह्रास होता जा रहा है तब संपूर्ण समाज को इस तरह के आयोजनों से सीख लेने की आवश्यकता है। संगठन मंत्री श्री कमल किशोर यादव ने कहा कि सम्पूर्ण धरा और प्रकृति को सुरक्षित व संतुलित रखने हेतु हमें पौधारोपण के प्रति लोगों को सजग बनाना होगा। स्वदेशी समाज सेवा समिति के संस्थापक सचिव विवेक यादव 'रुद्राक्ष मैनने कहा कि मानवीय जीवन में आ रहे बदलाव ने एक बार फिर से लोगों को पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण के प्रति सचेत किया है। श्रीमती सरला यादवकमल किशोरशुभकांतसर्वेशपुनीतविवेक यादवश्रीकांत पालअखिलेश यादव सहित तमाम पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post