मदन सिंघल, सिलचर। प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं उद्योग पति रोटेरियन बुद्धमल बैद ने कछार कैंसर होस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर को रोटरी कल्ब आफ शिलचर ग्रेटर के समारोह में सपोर्ट पैसेंट केयर के लिए दस लाख परवेंटिंग अंकोलोजी विभाग के विस्तार के लिए 28 लाख तथा क्लिनिक टृयाल सक्रेटियल युनीट के लिए 27 लाख रुपये की राशि देने के साथ साथ एक अत्याधिक एंबुलेंस प्रदान किया।
समारोह समाजसेवी मूलचन्द बैद की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि कछार जिला उपायुक्त रोहन कुमार झा विशेष अतिथि रोटेरियन निलेश अग्रवाल डिस्ट्रिक्ट गवर्नर आर ईडी 3240 कछार कैंसर होस्पिटल के चेयरमैन डा एसके नंदी पुरकायस्थ पद्मश्री डा रवि कन्नान निदेशक कछार पुलिस अधीक्षक नुमल महता को अध्यक्ष एवं अन्य ने शाल एवं मोमेंटम देकर सम्मानित किया। अध्यक्ष मूलचन्द बैद ने स्वागत भाषण में बुद्ध मल बैद मनेजिंग डायरेक्टर एबीसी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड निदेशक बिमला देवी बैद की मुक्त कंठ प्रशंसा की जिन्होंने सिविल हॉस्पिटल सहित कई संस्थानों में आर्थिक सहयोग प्रदान किया। समारोह का संचालन देबोजित घोष ने किया।
Tags
miscellaneous