प्रत्येक जनपद में बनेंगी 75 मॉडल उचित दर दुकान

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। मण्डलायुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद ने मण्डल के तीनों जनपदों के जिलाधिकारियों को मण्डल के सभी जनपदों में 75 मॉडल उचित दर दुकानों का निर्माण कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य दुकान को आसानी से आम लोगों की पंहुच में लाने के साथ ही गली-कूचों से बाहर निकालना है। मॉडल उचित दर दुकानों के बारे में सरकार की मंशा है कि सरकारी राशन की दुकान सार्वजनिक स्थान पर संचालित हो। किसी एक व्यक्ति का स्वामित्व एवं एकाधिकार समाप्त कर वितरण में स्पष्ट पारदर्शिता लाना है।

मण्डलायुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद ने मॉडल उचित दर दुकान के लिए 484 वर्ग फुट यानि 45 वर्गमीटर भूमि का चिन्हांकन करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया है कि भूमि चिन्हांकन के समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि डोर स्टेप डिलीवरी प्रभावित न हो यानि बड़ा वाहन सुगमता से दुकान तक पंहुच सके। मण्डलायुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद ने उचित दर दुकानों के निर्माण के लिए यथासंभव ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत भवन एवं शहरी क्षेत्रों में सामुदायिक भवनों के नजदीक स्थान की उपलब्धता के आधार पर किये जाने के निर्देश दिए। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सभाएं तथा शहरी क्षेत्रों में नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद, नगर निगम अपने आर्थिक स्त्रोतों, मनरेगा आदि योजनाओं से राशन की दुकानों का निर्माण करेंगे। नवीन उचित दर दुकानों का निर्माण सर्वप्रथम विकासखण्डों में किया जाएगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post