जिला शिक्षा शिक्षा केन्द्र में चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

शि.वा.ब्यूरो, आगर (मालवा)  जिला शिक्षा शिक्षा केन्द्र में चार दिवसीय पुस्तकालय अध्यक्ष/प्रभारी क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण समापन समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी आरजी शर्मा एवं सहायक परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा दिनेश कुंभकार थे। मुख्य अतिथि दीप्ति लोदवाल ग्रंथपाल नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय थी।

मुख्य अतिथि दीप्ति लोदवाल ने कहा कि " किताबें करती हैं बातें आज की,कल की,एक एक पल की।" पुस्तकों का सही उपयोग होना चाहिए।आप जिले के सभी स्कूलों में पुस्तकालय प्रभारी के साथ ही एक शिक्षक भी है। आप बच्चों को पुस्तक पढ़ने की रुचि पैदा कर एक उनके उत्कृष्ट जीवन की शुरुआत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पुस्तकें ही उन्हें ज्ञानवान और विद्वान बनाती हैं। 
प्रशिक्षण में सीएम राइज के शिक्षक नरेंद्र कुल्मी ने डिजीटल इंडिया ,कम्प्यूटर, आनलाइन शिक्षण तथा राजश्री देवड़ा ने सैध्दांतिक शिक्षा में विशेष सहयोग दिया। महिला प्रशिक्षणार्थियो में से रेखा राठौर तथा पुरषों में से अमन वैष्णव ने अनुभव सुनाये। कार्यक्रम का संचालन मास्टर ट्रेनर  डॉ दशरथ मसानिया और  मोहनलाल दसलानिया ने आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post