राज्य अध्यापक पुरस्कार एवं मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 धमेन्द्र शर्मा ने बताया कि शैक्षिक सत्र-2023-24 में राज्य अध्यापक पुरस्कार एवं मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के चयन हेतु समय-सारिणी जारी करते हुए जनपद में संचालित राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों एवं संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों के समस्त प्रधानाचार्य, प्रधानाचार्याओं व शिक्षकों-शिक्षिकाओं से 25.09.2023 तक नलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है।

उन्होंने बताया कि जनपद में संचालित समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं सस्कृत विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार एवं उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त स्ववित्तपोषित विद्यालयों के शिक्षकों को मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार हेतु चयन किये जाने के सम्बंध में वेबसाइट - http://school.upmsp.edu.in    पर आवेदन करते हुए दिनांक 06.09.2023 से 25.09.2023 तक ऑनलाइन भरने के उपरान्त हार्डकापी समस्त संलग्नकों सहित 04-04 प्रतियों में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में 26.09.2023 की अपरान्ह 12-00 बजे तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 

Post a Comment

Previous Post Next Post