शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। सिविल बार एसोसिएशन के राष्टीय सभागार में नवागन्तुक जिला जज विनय कुमार द्विवेदी का स्वागत किया। नवागन्तुक जिला जज ने कहा कि वे पूर्व में मेरठ और बनारस मे कार्य कर चुके हैं। उन्होने कहा कि जनपद की न्यायिक व्यवस्था में शीघ्र ही आमूल-चूल परिवर्तन देखने को मिलेगा।
उन्होंने सिविल की अदालतें निचले तल पर आने, वकीलों के लिए अदालतों मे कुसियां आरक्षित कराने तथा अक्टूबर माह तक खाली पडी अदालतों मे अधिकारियों की नियुक्ति कराने का आश्वासन दिया इस अवसर पर सिविल बार एसो. के अध्यक्ष अनिल दीक्षित, महासचिव बिजेन्द्र मलिक, कोषाध्यक्ष अन्नु कुच्छल ने जिला जज का स्वागत किया और उन्हे अधिवक्ताआ की समस्या से अवगत कराया। कार्यक्रम मे सुगन्ध जेन एवं आंचल अग्रवाल एडवोकेट और सुनील मित्तल एडवोकेट आदि ने जिला जज का स्वागत कर व्यवस्था करने में सहयेाग किया।