सीओ का पेशकार हरपाल बिश्नोई रिश्वत लेते गिरफ्तार

शि.वा.ब्यूरो, नकुड। एसएसपी कार्यालय के बाहर पुलिस लाइन के मेन गेट पर सहारनपुर की विजलेंस टीम ने सीओ नीरज कुमार के पेशकार हरपाल बिश्नोई को आज 50 हजार रूपए की रिश्वत लेत हुए गिरफ्तार कर लिया।एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि विजलेंस टीम हरपाल बिश्नोई को गिरफ्तार करके थाना सदर बाजार ले गई जहां उनके खिलाफ रिश्वत लेने का मामला दर्ज कराया।

जानकारी के मुताबिक थाना सरसावा के गांव अहमदपुर निवासी महेश कुमार सैनी के खिलाफ उन्हीं के गांव के उन्हीं के बिरादरी के कुछ लोगों ने मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में उन्होंने मदद के लिए नकुड़ के सीओ से बातचीत की। उनके पेशकार हरपाल बिश्नोई ने मामले को निपटाने के लिए महेश सैनी से एक लाख रूपए की रिश्वत मांगी। 80 हजार रूपए में मामला तय हो गया। पिछले तीन-चार दिनों से महेश सैनी और पेशकार हरपाल बिश्नोई के बीच लेनदेन की बातचीत चल रही थी। आज दरोगा बिश्नोई ने महेश कुमार को सहारनपुर के पुलिस लाइन बुलाया। महेश सैनी ने पुलिस लाइन के पास स्थित एटीएम से 50 हजार रूपए निकाले और हरपाल बिश्नोई से संपर्क किया। हरपाल बिश्नोई ने कहा कि वह पुलिस लाइन में ही है। वहां पहुंचने पर दरोगा बिश्नोई ने महेश सैनी को अपनी कार में बैठा लिया और पैसों की मांग की। महेश सैनी ने घटना से संबंधित बयानहल्फी दरोगा जी को थमाए। तो दरोगा ने 80 हजार रूपए मांगे। महेश सैनी ने 50 हजार रूपए हरपाल को पकड़ा दिए। हरपाल बिश्नोई ने 30 हजार रूपए की और मांग की। महेश सैनी ने कहा कि आपको बकाया 30 हजार बाद में दे देंगे। उसी दौरान महेश सैनी ने चारों ओर छिपकर खड़े विजलेंस विभाग के लोगों को हाथ से इशारा करके अपने पास बुला लिया। विजलेंस टीम को हरपाल बिश्नोई ने कहा कि उसने कोई रिश्वत नहीं ली हैं लेकिन जब विजलेंस टीम ने महेश सैनी के कहेनुसार हरपाल विश्नोई की तलाशी ली तो उसके जेब से 50 हजार रूपए बरामद हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post