देवबंद के बाबा बालगिरी मंदिर में हुआ धूमधाम के साथ शिव विवाह

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। नगर के प्राचीन बाबा बालगिरी मंदिर में पुरुषोत्तम मास के शुभ अवसर पर शिव विवाह का आयोजन किया गया। शिव विवाह आचार्य विजेंद्र शास्त्री के मुखारविंद से संपन्न हुआ। शिव विवाह के अंतर्गत आचार्य विजेंद्र शास्त्री ने शिव विवाह का पूरा वर्तांत सुनाया और बीच-बीच में सुंदर भजन भी सुनाए। जिस पर महिलाओं ने मंत्रमुग्ध होकर नृत्य किया। संगीतमय शिव विवाह की अमृत कथा को सुनकर सभी श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। आचार्य विजेंद्र शास्त्री द्वारा ऐसा सुंदर प्रसंग सुनाया की वहां मौजूद सभी श्रद्धालुओं द्वारा  उनके ऊपर पुष्प वर्षा की गई। 

इस अवसर पर सेवादारों के रूप में अश्वनी मित्तल, नरेश धीमान, कालू धीमान, सुमित सैनी, डॉक्टर जयप्रकाश, डॉक्टर कांता सिंह, जनेश्वर, संतोष धीमान, प्रीति मित्तल, देवीदयाल शर्मा एडवोकेट, आदेश चौधरी, पुनीत बंसल, सचिन छाबड़ा, वैभव गर्ग, अनुज गुप्ता आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।  कार्यक्रम का कुशल संचालन कुणाल गिरधर ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post