मदन सिंघल, सिलचर। श्री नृसिंह अखाड़ा में बिजली एवं फुलों से बङा ही मनमोहक झुल्नोत्सव मनाया जा रहा है। सभी मंदिरों सहित विशेष झुला राधा कृष्ण का बनाया गया है जिसमें रोजाना भारी संख्या में भक्त परिवारों द्वारा दर्शन किया जाता है। प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल सचिव विकास सारदा पुजारी अर्नेश मिश्रा एवं पंडित मदन झा सहित समिति विशेष सुविधा प्रदान कर रही है। श्रावण मास के अतिरिक्त पुरुषोत्तम माह में दो महीने तक भजन कीर्तन रूद्र महाभिषेक कावङ यात्रा हनुमान चालीसा पाठ ओम नमोः शिवाय जाप भंडारा आदि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सावन के अंतिम सोमवार को धर्मपरायण बबीता विष्णु अग्रवाल को पंडित मदन झा ने विधि विधान से पूजन करवाया। स्थानीय गायकों ने दो घंटे भजन कीर्तन किया। बङी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया। आदर्श भक्त मंडल द्वारा भजन कीर्तन तो माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा ओम नमोः शिवाय जाप हर सोमवार को किया गया।
Tags
miscellaneous