नगर निगम के सफाईकर्मियों की हड़ताल समाप्त

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। महापौर डॉ. अजय कुमार द्वारा सुलह कराने के बाद नगर निगम के सफाईकर्मियों ने हड़ताल खत्म कर दी और वह काम पर लौट आए है। सफाईकर्मियों ने चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में इस तरह की घटना दोहराई जाती है तो वह चुप नहीं रहेंगे।
बता दें कि चार दिन पहले वार्ड 15 के पार्षद राजकुमार राजू की सफाईकर्मियों के साथ कहासुनी हुई थी। सफाईकर्मियों का आरोप था कि पार्षद ने उनके साथ गाली-गलौज की है। इससे नाराज सफाईकर्मियों ने कोतवाली सदर बाजार में तहरीर दी थी। 24 घंटे में भी एफआईआर दर्ज नहीं होने से नाराज सफाईकर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर शनिवार को नगर निगम में तालाबंदी करते हुए धरना दिया था। हड़ताल जारी रहने से महानगर में जगह-जगह गंदगी के ढेर लग गए थे। ऐसे में महापौर डॉ. अजय कुमार ने आरोपी पार्षद और सफाईकर्मियों की बैठक कराते हुए उनमें सुलह कराई। जिसके बाद सफाईकर्मियों ने हड़ताल वापस ले ली। कर्मचारी नेता सोनी आजाद ने बताया कि वह सभी कर्मचारी काम पर लौट आए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post