शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। रेलवे रोड स्थित उप डाकघर में चोरों ने बीती रात सेंधमारी कर चोरी का प्रयास किया। लेकिन नकदी आदि न मिलने पर चोरों ने डाकखाने का सरकारी रिकार्ड खुर्द-बुर्द कर दिया। आज सुबह डाकघर खुलने पर चोरी की वारदात का कर्मचारियों को पता लगा। जिसके बाद पोस्टमास्टर मनीष बंधु ने उच्चाधिकारियों के साथ-साथ पुलिस को घटना की सूचना दी। रेलवे रोड चौकी से पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की। जिसमें पाया गया कि चोर डाकघर की छत पर बनी मोंटी से दीवार में सेंधमारी कर अंदर घुसे।
पोस्टमास्टर मनीष बंधु ने बताया कि डाकघर में चोरी तो कुछ नहीं हुआ है। सरकारी रिकार्ड खुर्द-बुर्द कर दिया। अंदर रखे लोहे के बख्शों को भी तोड़ा गया। लेकिन उनमें कुछ नहीं था। उन्होंने बताया कि रोजाना एकत्र होने वाला कैश शाम को बड़े डाकघर में जमा करवा दिया जाता है। पुलिस का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों खंगाला जा रहा है।