शि.वा.ब्यूरो, देहरादून। अंतरराष्ट्रीय साहित्य संगम" की ओर से अपनी तृतीय स्थापना वार्षिकी के अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र नाथ शुक्ल की अध्यक्षता एवं संस्थापक महासचिव डॉ. मुन्ना लाल प्रसाद के संचालन में गूगल मीट के माध्यम से एक ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. डॉ. ब्रज नंदन किशोर, पूर्व विभागाध्यक्ष, डी.ए.वी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा, भारत एवं विशिष्ट अतिथियों के रूप में प्रो. डॉ. विवेक मणि त्रिपाठी, दक्षिण एशियाई भाषा व संस्कृति विभाग, क्वांगतोंग विदेशी भाषा विश्वविद्यालय चीन, श्री विनोद कुमार दुबे, सिंगापुर, डॉ. ऋतु शर्मा, निदरलैंड, अश्विनी केगांवकर, निदरलैंड, लालाराम हरद्वारसिंह लैलावती, सूरीनाम, सारिका जैथलिया, इंडोनेशिया, श्री शांति प्रकाश उपाध्याय, सिंगापुर एवं श्री सुरेश पांडेय, स्वीडेन उपस्थित थे।
कार्यक्रम आंरभ सिलीगुड़ी से उपस्थित गुंजन गुप्ता के उद्घाटन गीत से हुआ। उसके बाद मुख्य अतिथि ने संस्था के निरंतर विकास एवं कार्यक्रमों की विविधता पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस संस्था ने तीन वर्षों में कई नये मुकाम हासिल किये हैं। इस दौरान कार्यक्रमों में अभिव्यक्ति के नये अंदाज, नये विचार, नयी कल्पना, नयी शैली और भाषा के नये विधान देखने को मिले हैं। इस संस्था की विशेषता है कि यह अन्य संस्थाओं की तरह न तो पारंपरिक राहों पर चलने वाली रही और न किसी विचार या किसी धारा से बंधी रही, बल्कि इसने अभिव्यक्ति की तमाम धाराओं के संधि-स्थल की तरह कार्यरत रहकर साहित्य के कई नये प्रतिमान स्थापित किये हैं।