एसडी काॅलेज ऑफ काॅमर्स की छात्र व मरियम ने संयुक्त रूप स बीए तृतीय वर्ष में किया काॅलेज टाॅप

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज फ काॅमर्स में बीए तृतीय वर्ष का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। सभी विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस सत्र में अपनी सफलता का परचम लहराते हुए ईशा व मरियम ने 83 प्रतिशत अंक के साथ संयुक्त रूप से प्रथम स्थान, नमरा ने 81 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान एवं निकिता ने 75 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ सचिन गोयल व मानविकी संकाय की विभागाध्यक्ष एकता मित्तल के ने सभी छात्राओं को परीक्षा में उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया। प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने कहा कि उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार से नई ऊचाईयों को पाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए तथा अन्य विद्यार्थियों को भी इनसे प्रेरणा लेते हुए महाविद्यालय के साथ-साथ अपने अभिभावकों तथा गुरूजनों का भी नाम रोशन करना चाहिए।  

इस अवसर पर श्रीमति सपना, नीरज कुमार, सोनम, सोहन लाल, गगनप्रीत कौर, श्रीमति गरीमा कंसल, श्रीमति प्रियंका जैन, श्रीमति श्वेता संगल, कमर रजा, संकेत जैन आदि मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post