एसडी काॅलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेशनल स्टडीज में आजादी का अमृत महोत्सव पर पंचप्रण शपथ कार्यक्रम आयोजित

 

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज फ फार्मेसी एण्ड वोकेश्नल स्टडीज के सभागार में काॅलेज के सभी पदाधिकारीगण व स्टाफ द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ एवं हर ‘घर तिरंगा अभियान‘ का उत्सवी ढंग से आयोजन करते हुए पंच प्रण की शपथ ली गयी।

काॅलेज निदेशक डा0 अरविन्द कुमार ने अमृतकाल के पंचप्रण विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एक जुटता एवं नागरिकों मे कर्तव्य की भावना पर विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि यह अमृत महोत्सव हमारे देश की महानता, साहस और संघर्ष की कहानी का पुनरावलोकन करने का मौका है जिसमें हम अपनी आजादी के सफर को स्मरण करते है और उसकी महत्वपूर्ण प्ररेणाओं को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते है। डा0 वैशाली ने कहा कि जब हम अपनी आजादी के अमृत महोत्सव को मना रहे है तो हमें देश की प्रगति और आने वाली चुनौतियो पर भी विचार करना चाहिए। विज्ञान, प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला या खेल आदि क्षेत्रों में भारत विश्व में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने के लिए समर्थ है।

ईशान अग्रवाल ने अमृत काल के पंचरण की शपथ दिलवाई और कहा कि हमें हमारा गौरवशाली इतिहास, धरोहरों व महानायको की कहानिया आज की पीढ़ी और छोटे बच्चों को अवश्य सुनानी चाहिए जिससे कि उनमें देश प्रेम की भावना बनी रहे। इस अवसर पर संस्थान के सभी पदाधिकारी एंवम् प्रवक्ता डाॅ0 विमल कुमार भारती, डा0 भुवनेन्द्र सिंह, राबिया परवीन, सुनीता, संजीव रतन तिवारी, शफाकत जैदी, अर्शी, अनुराग, सुबोध कुमार, रोहित, विनय, अतुल गुप्ता, सना जैदी, सोनू कुमार, राहुल कुमार, अक्षय वर्मा, सचिन, आदि उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post