शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। देवबंदी मसलक के मुस्लिमों के शिक्षण केंद्र दारूल उलूम देवबंद की तीन दिवसीय महत्वपूर्ण बजट बैठक आज संस्था के मेहमानखाने में सुबह नौ बजे शुरू हो गई। गुजरात निवासी मौलाना गुलाम मोहम्मद वस्तानवी भी बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न कमेटियों की जांच रिर्पोट पर मंथन करने के साथ-साथ शूरा के रिक्त स्थान पर नियुक्ति और बढती महंगाई के मद्देनजर शिक्षकों और कर्मचारियों की वेतन वृद्धि और 30 बैड के अस्पताल के निर्माण जैसे विषयों पर निर्णय लिए जाएंगे।
बैठक में संस्था के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी, 28 साल मोहतमिम रहे मौलाना मरगुबूर्रहमान के बेटे अनवारूर्रहमान, सदर मुदर्रिश एवं जमीयत अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी, जमीयत के दूसरे गुट के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद मौलाना महमूद मदनी, मालेगांव महाराष्ट्र के विधायक मौलाना ईस्माइल, हकीम कलीमुल्ला, अब्दुल अलीम फारूकी, मौलाना हबीब, मुफ्ती शफीक, मौलाना आकिल, मौलाना मलिक इब्राहीम, कश्मीर के मौलाना आकिल गढी, देवबंद के मौलाना अंजर हुसैन, मौलाना महमूद राजस्थानी, मौलाना अब्दुल समर पश्चिमी बंगाल शामिल रहे।