कन्या विद्यालय में स्वास्थ्य जागरुकता शिविर आयोजित

मदन सिंघल, सिलचर। लायंस क्लब ऑफ सिलचर वैली ने डीएनके गर्ल्स एचएस स्कूल सिलचर के छात्रों के लिए 'स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम' का आयोजन किया।  इस अवसर पर मुख्य वक्ता क्लब वैली के सदस्य और प्रसिद्ध फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. मनीष कुमार थे, जिन्होंने 201 छात्राओं की उपस्थिति में लड़कियों के स्वास्थ्य और देखभाल से संबंधित विभिन्न विषयों पर अत्यधिक जानकारीपूर्ण सत्र दिए।  जागरूकता सेमिनार का फोकस "कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन तकनीक" था।  इस विषय पर एक इंटरैक्टिव सत्र भी हुआ, जहां मुख्य वक्ता द्वारा कई प्रश्नों के बारे में विस्तार से बताया गया।

क्लब वैली की ओर से शंकर भट्टाचार्य, अनिमेष भट्टाचार्य, कनकेश्वर भट्टाचार्य, प्रोजेक्ट चेयरपर्सन बंदिता त्रिवेदी रॉय व अन्य उपस्थित थे.  क्लब वैली के अध्यक्ष संजीव रॉय ने स्कूल अधिकारियों को उनके अपार सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। क्लब वैली की ओर से स्कूल प्राचार्य डॉ. अभिजीत साहा को सम्मानित किया गया।  क्लब वैली आने वाले दिनों में इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम के साथ कई और स्कूलों तक पहुंचेगी

Post a Comment

Previous Post Next Post