अघोरी हूं

राजीव डोगरा, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।
हार है न जीत है
मौत है न कोई ख़ौफ़ है
अघोरी हूं.....
ह्रास है न प्रहास है
ख़ास  है न कोई आम है
अघोरी हूं......
काम है न आराम है
मान है न कोई अपमान है
अघोरी हूं......
जीवन है न मृत्यु है
पाप है न कोई पुण्य है
अघोरी हूं......
आदि है न अंत है
अंत है न कोई आदि है
अघोरी हूं......
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गाहलिया (कांगड़ा) हिमाचल प्रदेश

Post a Comment

Previous Post Next Post