शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में इको आईटी साल्यूसन्स द्वारा प्लेसमेन्ट ड्राइव का आयोजन किया गया। कम्प्यूटर साइंस, इनफारमेशन टैक्नोलोजी ब्रांच के 48 छात्र-छात्राओं ने प्लेसमेन्ट ड्राइव में पंजीकरण कराया। प्लेसमेन्ट ड्राइव में टैक्निकल लिखित परीक्षा, गु्रप डिसकशन एवं साक्षात्कार के बाद चयन प्रक्रिया पूरी की गई जिसमें यशी शर्मा व गोविंद शर्मा को आॅफर लैटर प्रदान किये गये। इको आईटी साल्यूसन्स, मुजफ्फरनगर गेम डेवलपमेन्ट व मोबाईल डेवलपमेन्ट के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान रखती है। छात्र प्लेसमेन्ट के बाद अति उत्साहित नजर आये।
संस्थान के सचिव अनुभव कुमार ने कम्पनी के एचआर मैनेजर दीपक शर्मा व शिल्पी शर्मा को आश्वस्त किया कि एसडी कालेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी के छात्र तकनीकी ज्ञान कीे दृष्टि से समृद्ध है, अनुशासित है एवं छात्रों में अपने कार्य के प्रति समर्पण के संस्कार है। उन्होने उन्हे पुनः आने का आमंत्रण भी दिया और कहा कि एस0 डी0 कालेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी गुणवक्त्ता युक्त शिक्षा देने हेतू कटिबद्ध है तथा संस्थान अधिक से अधिक छात्र/छात्राओं को प्लेसमेन्ट दिलाने के लिये प्रयासरत है। वर्ष 2022-23 में यह कम्पनी कालेज में प्लेसमेन्ट ड्राइव कर चुकी है तथा आगामी दिनों में अन्य कम्पनीयाँ प्लेसमेन्ट हेतू नियत है। संस्थान बाजार व इन्डस्ट्री की माँग के अनुरूप छात्र/छात्राओं को तैयार कर रहा है जिसका लाभ छात्र/छात्राओं को मिल रहा है। श्री अनुभव कुमार ने कम्पनी मैनेजर का आभार व्यक्त करते हुये कहा की एस0 डी0 कालेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी के छात्र/छात्रायें आपकी कम्पनी के लिये उपयोगी सिद्ध होंगे।