श्री विष्णु भगवान मंदिर में हो रहे कीर्तन का एक वर्ष पूर्ण होने पर उत्सव मनाया

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। श्री विष्णु भगवान मंदिर विष्णु चौक कायस्थवाड़ा में मंदिर में हो रहे कीर्तन का एक वर्ष पूर्ण होने पर उत्सव मनाया गया, जिसमें महिलाओं ने बहुत सुंदर-सुंदर भजन गाये। महिलाओं द्वारा मंदिर को बहुत सुंदर  ढंग से सजाया गया। अपनी सनातन धर्म परंपरा को बढ़ाने के उद्देश्य से महिला मंडल द्वारा कीर्तन में समय पर आने वाली पांच महिलाओं को पुरस्कार भी दिया गया।

इस अवसर पर हलवा,कढ़ी चावल का प्रसाद लगाकर वितरित किया गया। कीर्तन में मुख्य रूप से रुचि कंसल, रीमा बंसल, छवि बंसल, आयुषी बंसल, पूनम अग्रवाल, सोनिया बंसल, रजनी गुप्ता, प्राची बंसल, कल्पना अग्रवाल, उमा बंसल, सविता अग्रवाल, पूनम पुंडीर, सिम्मी बंसल, बबली टंडन, नेहा सेतिया, पूनम कौशिक, प्रेम बंसल, नेहा बंसल, डोली गर्ग, कृति वर्मा, रचना कौशिक, रेनू तायल, साधना बंसल, ऋतु अग्रवाल, कंचन, उमा बंसल, रंजीता मित्तल, सीमा, पूनम कौशिक व कमला शर्मा सहित काफी महिलाएं उपस्थित रही। बता दें कि मंदिर में प्रत्येक बृहस्पतिवार को महिला मंडल द्वारा कीर्तन किया जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post