शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम गल्र्स काॅलेज के बीएससी होम साइंस की छात्राओं के लिये रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उददेश्य छात्राओं की दक्षता, विकास, एवं प्रतिभा को विकसित करना है। प्रतियोगिता में छात्राओं ने भिन्न-भिन्न विषयों पर रंगोली बनाकर कलात्मक ढंग से रंगो को जमीन पर उकेरकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। छात्राओं द्वारा बनाये गये सुंदर रंगोली, डिजाइनों ने सभी दर्शको का मन मोह लिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जेवी जैन, डिग्री काॅलेज सहारनपुर की गृह विज्ञान की विभागाध्यक्ष डा0 योगिता अरोरा, श्रीराम काॅलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल और श्रीराम गल्र्स काॅलेज की डीन डा0 श्वेता राठी रही। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में जेवी जैन, डिग्री काॅलेज, सहारनपुर की ग्रह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डा0 योगिता अरोरा, श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य, डा0 प्रेरणा मित्तल, डीन श्रीराम गल्र्स काॅलेज, डा0 श्वेता राठी तथा प्रवक्ता रूबी पोशवाल शामिल रही।
रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हुसना, काशिफा, द्वितीय स्थान ईतिशा, राधिका तथा तृतीय स्थान मुस्कान, रमशा को दिया गया। कार्यक्रम में गृह विज्ञान विभाग की डीन डा0 श्वेता राठी, रूबी पोशवाल, ईशा अरोरा, अलीना सिददीकी, सोफिया अंसारी, काजल मावी, पायल पुंडीर तथा आयशा गौर आदि का योगदान रहा।