तुलसी जयंती पर प्रश्न मंच आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मालवा (मध्यप्रदेश) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तनोडिया में आज तुलसी जयंती समारोह का आयोजन प्राचार्य ब्रजराज सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में किया गया। सर्वप्रथम कक्षा 9 के छात्रों ने  सरस्वती वंदना की।  शिक्षक राजेन्द्र रक्षा तथा संजय चौहान ने तुलसी दास के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। शिक्षक बृजमोहन चौबे द्वारा गोस्वामी तुलसीदास के जीवन से जुड़ी अनेक घटनाओं की क्रमबद्ध रूप से चर्चा की । मुख्य वक्ता के रुप में डा दशरथ मसानिया ने गोस्वामी तुलसीदास के दोहा,चौपाई, सोरठा,कवित्त और सवैया छंदों के बारे में विस्तार से बताया की गोस्वामी जी ने सनातन धर्म के समन्वय के लिए लोकभाषा अवधी और ब्रज का उपयोग किया।

9 से 12 तक के छात्रों के लिए गोस्वामी तुलसीदास के जीवन एवं विश्व को उनके साहित्यिक योगदान पर केन्द्रित प्रश्न मंच का आयोजन किया गया, जिसमें सही उत्तर देने वाले प्रत्येक विद्यार्थी  को  पेन देकर पुरस्कृत किया गया। प्रश्न मंच में सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कक्षा 9 वी के छात्र गिरीश राव ने हनुमान चालीसा का लयबद्ध गायन कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन ब्रजमोहन चौबे तथा आभार प्रहलाद सिंह तोमर ने माना। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
Comments